रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने उच्च शिक्षा और शोध के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान और कौशल पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि शोध केवल शिक्षा के क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज, उद्योग और विज्ञान में नवाचार को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में केवल अंक प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि वास्तविक ज्ञान और कौशल अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं।
इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
– अतिरिक्त हॉल निर्माण के लिए सांसद निधि से ₹10 लाख और विधायक निधि से ₹10 लाख की स्वीकृति।
– वर्तमान हॉल को वातानुकूलित करने के लिए विधायक निधि से ₹5 लाख की सहायता।
– नवनिर्मित भवन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाएगा।
– नया रायपुर में महाविद्यालय के नए कैंपस के लिए 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, विकास समिति अध्यक्ष राम नारायण व्यास, पार्षद अम्बर अग्रवाल, पूर्व पार्षद मृत्युंजय दुबे, प्राचार्य डॉ. तपेश गुप्ता, डॉ. डी.के. पांडे सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने उच्च शिक्षा और शोध को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।