रायगढ़। CG NEWS : चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रायगढ़ के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भक्तजन माता के दर्शन के लिए मंदिरों में कतारबद्ध दिखे। शहर के बूढ़ी माई मंदिर, अनाथालय मंदिर, सती माई मंदिर, समलाई मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित की गई।
हिंदू धर्म में किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले कलश स्थापना की जाती है। नवरात्रि के इस पावन पर्व की शुरुआत दुर्गा मां की घटस्थापना और कलश स्थापना के साथ हुई। इसके बाद भक्तों ने माता की चौकी स्थापित कर विधि-विधान से पूजन किया।
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में भक्ति-भाव से पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सालभर में चार नवरात्र आते हैं, जिनमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। रायगढ़ के देवी मंदिरों में नवरात्रि के पहले दिन से ही भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ से मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठे।