रायपुर। CG NEWS : आज हिंदू नववर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ में 3 लाख हितग्राहियों को नव निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर रायपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 11 हजार 946 लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबियां सौंपी गईं।
इस वित्तीय वर्ष में रायपुर जिले के लिए 33 हजार 885 आवास स्वीकृत किए गए हैं। अप्रैल तक सभी कच्चे मकानों का सर्वेक्षण सुनिश्चित करने के लिए सर्वे एप 2.0 लॉन्च किया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद पात्र हितग्राहियों के आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।