DC vs SRH Live Score: आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. इस मच में DC की टीम ने SRH को 7 विकेट से हरा दिया है. बता दें कि दिल्ली टीम की ये दूसरी जीत है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 164 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए पहले मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट निकाले फिर ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों की तूफानी पारी खेली.
इस मुकाबले में हैदराबाद को शुरुआती में ही बड़े झटके लग गए थे. तीन विकेट महज 25 रन पर गिरे. इसके बाद हेनरिक क्लाेसन और अनिकेत वर्मा ने पारी संभाली, लेकिन जब यह दोनों खिलाड़ी आउट हुए तो हैदराबाद 163 रनों पर सिमट गई. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट निकाले. उनके अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट निकाले.