RR vs CSK Score Live : आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RR की टीम ने 20 ओवर में 182-9 रन बनाए है. CSK को जीतने के लिए 183 रन बनाने होंगे.
राजस्थान रॉयल्स के लिए नीतीश राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. रियान पराग ने 37 रनों का योगदान दिया. सैमसन 20 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ध्रुव जुरेल 3 रन और हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद, महीशा पथिराना और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया.