राजनांदगांव। CG CRIME : सब्जी की गाड़ी में उड़ीसा से मध्यप्रदेश गांजा तस्करी के मामले में मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने 243.54 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्जीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से लगभग 36 लाख 53 हजार 100 रुपये का गांजा जब्त किया है।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर; बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी
एनटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, सायबर सेल राजनांदगाव एवं थाना बोरतलाव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजनांदगांव में गांजा तस्करी पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के द्वारा पिकअप के पीछे ट्राली में सब्जी कैरेट के निचे घुपाकर रखा गया गांजा बरामद किया है।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि इस मामले में आरोपी संतोष पाल और दिलावर अली को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी आदतन अपराधी है। पूर्व में भी उनके खिलाफ गांजा तस्करी, चोरी और हत्या के मामले दर्ज हैं। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में वाहन का ड्राइवर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों द्वारा ओडिसा से गांजा लाकर राजनांदगांव होते हुये महाराष्ट्र मध्यप्रदेश की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गये पिकअप में खाली सब्जी कैरेटस के नीचे छुपाकर रखे गए कुल 08 प्लास्टिक बोरी में गांजे का पैकेट बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी संतोष पाल वार्ड नं 06 सुपेला भिलाई का निवासी है। वहीं दिलावर अली ग्राम झलमला जिला बिलासपुर का निवासी है। पुलिस अब इस तस्करी की चेन तलाश रही है।