जगदलपुर। CG: दुनिया भर में मुस्लिम समाज ने ईद-उल-फित्र का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया और प्रमुख मस्जिदों एवं जमात खानों में नमाज अदा की गई। इसी क्रम में बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित जमात खाना ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल हुए। नमाज के बाद समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर जश्ने ईद की मुबारकबाद दी।
परंपरा के अनुसार, बच्चों को ईदी भी दी गई। इस दौरान ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने कहा कि अल्लाह के रजा के लिए मुस्लिम भाइयों ने रमजान के माह भर रोजे रखे थे और आज खुशियों का दिन जश्ने ईद मुबारक त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसमें हमने बच्चों के लिए ईद कलम का लंगर लगाया है,और बच्चों को ईदी के रूप में कलम बांट रहे हैं, और इस दौरान जनता से अपील भी कर रहे हैं कि भले एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ, जैसे शिक्षा का संदेश दे रहे हैं।
साथ ही सर्व अनुसूचित जाति के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें, जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचन्द जैन, जिला कांग्रेस से पूर्व जिला अध्यक्ष जतिन जयसवाल जैसे अनेक समाज, राजनैतिक दल के सदस्य भी मौजूद रहे और देश प्रदेश में भाई चारा, अमन चैन और शांति का संदेश देते हुए एक दूसरे को गले लगा कर जश्ने ईद की बधाई दिए।