खैरागढ़-छुईखदान। CG Mukhaymantri Kanya Vivah Yojana 2025 : गरीब परिवारों को कन्या विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों के निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने तथा सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय खैरागढ़ के राम मंदिर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशोदा वर्मा, नगर पालिक अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, विकेश गुप्ता, नीलांबर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी पी.आर. ख़ुटेल, छुईखदान महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे,,सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में वर वधु के परिजन उपस्थित रहे।
आयोजन में जिले के अलग-अलग हिस्सों से आए 37 जोड़ों का विवाह विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया, जिसमें खैरागढ़ ब्लॉक के 26 व छुईखदान ब्लॉक के 11 जोड़े थे।
सभी नव विवाहित वर व वधु ने राज्य सरकार की इस योजना की खूब सराहना की, उपस्थित अतिथियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर 35,000 का चेक व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
वर-वधू को दिया गया आशीर्वाद और उपहार
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिये सरकार द्वारा 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 35,000 रुपये उनके बैंक खातों में आर्थिक सहायता के रूप में दिए गए, जबकि 7,000 रुपये श्रृंगार सामग्री और 8,000 रुपये विवाह आयोजन हेतु खर्च किए गए।