रायपुर। CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में भीषण गरमी के बीच कल से मौसम बदलने वाला है। 1 अप्रैल के बाद छत्तीसगढ़ का मौसम बदलेगा। वहीं 2 और तीन अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बदलाव की संभावना जताई है। 1 और 2 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस वजह से कुछ क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
2 और 3 अप्रैल को बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 1 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। 2 अप्रैल को खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में बारिश की संभावना है। 2 अप्रैल को दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश के तापमान की स्थिति
रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बिलासपुर में अधिकतम 39 डिग्री, न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। दुर्ग में अधिकतम 38.2 डिग्री, राजनांदगांव 38.9 डिग्री, जगदलपुर 38.2 डिग्री, सरगुजा में अधिकतम 34.8 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम में बदलाव का कारण मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में कोमोरान क्षेत्र से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक एक द्रोणिका विस्तारित है। इसके साथ ही, समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी स्थित है, जिसके प्रभाव से 1 अप्रैल को मौसम में बदलाव आएगा।
लू से बचाव के लिए सावधानी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि रविवार से मंगलवार तक मध्य छत्तीसगढ़ में लू चलने की संभावना है। दोपहर के समय तेज गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, और अत्यधिक धूप में बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है। हालांकि 1 अप्रैल से तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है, लेकिन गर्मी का असर अभी भी बना रहेगा। आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
तापमान में लगातार वृद्धि, गर्म दिन की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गर्म दिन (हॉट डे) की चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रदेश का सबसे अधिक तापमान रायपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी 27.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 4.7 डिग्री ज्यादा था।