गरियाबंद। Eid-ul-Fitr : सोमवार को देश भर में ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है। रमजान के पवित्र महीना पूर्ण होने के बाद मनाए जा रहे ईद के पावन अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने भी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। उन्होंने देश और प्रदेश के खुशहाली और तरक्की की कामना करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार देश में एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है। यह आपसी समरसता की भावना को बढ़ाता है। आज हम सभी ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर देश और प्रदेश के खुशहाली और तरक्की की कामना की है।
उन्होंने बताया कि ईद को लेकर मुस्लिम समाज में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। अन्य समाज के लोगों ने जिस प्रकार बधाई और शुभकामनाएं दी है और इस खुशी के अवसर पर सहभागी बने हैं उन्होंने ईद की खुशी को और दुगना कर दिया है। इससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद परिवार और महार समाज का भी आभार जताया जिन्होंने ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज के लिए शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की।