MI vs KKR Live Score : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी KKR की टीम 116 (16.2) रनों पर ढेर हो गई. वहीं अब इस मैच को जीतने के लिए MI को 117 रन बनाने होंगे.
केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए. रमनदीप सिंह ने अंत में 22 रन जोड़े. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और एक चौका लगाया.
मुंबई के लिए अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच में कहर बरपाया. उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. दीपक चाहर ने 2 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर, मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया.