Sanoj Mishra arrested : महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा (viral girl monalisa) को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को एक रेप केस (Director Sanoj Mishra faces a rape case) में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज की थी. आरोप है कि सनोज ने हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली छोटे कस्बे की एक लड़की के साथ कई बार रेप किया.
ये भी पढ़ें : Monalisa Hot Photos : ब्लैक स्ट्रिप्ड वन पीस ड्रेस में मोनालिसा ने बिखेरा जलवा, फोटोज हुई वायरल
अलग-अलग जगहों पर बुलाया
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी फिल्म डायरेक्टर से उसकी मुलाकात 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी भी दी. इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर लेजाकर शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही फिल्मों में काम दिलाने का झांसा भी दिया. इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई आ गई और आरोपी के साथ रहने लगी. आरोपी वहां भी उसका शोषण करता रहा.