बिलपसुर। CG: शहर के तारबहार थाना क्षेत्र के भारत माता स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। विवाद के दौरान एक नाबालिग ने गुस्से में आकर दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
बता दें कि चाकू का वार पीड़ित छात्र के बाएं पैर के घुटने के ऊपर लगा, जिससे खून बहने लगा और स्कूल में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही घायल छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद परिजनों ने तारबहार थाने में आरोपी नाबालिग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।