रायपुर। CG NEWS : होली के दौरान सतनामी समाज के एक युवक की पुलिसकर्मी द्वारा पिटाई किए जाने के विरोध में भीम आर्मी ने पंडरी थाना का घेराव किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के लोग, विशेष रूप से महिलाएं, शामिल हुईं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ा, जिसके चलते रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंडरी थाना में पदस्थ आरक्षक मनीष साहू को रायपुर रक्षित केंद्र में लाइन अटैच कर दिया।
स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एडिशनल एसपी सिटी और ग्रामीण के साथ डीएसपी और टीआई भी मौके पर मौजूद रहे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
भीम आर्मी और सतनामी समाज के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो आगे और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।