बिलासपुर। CG NEWS : जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाकर जुलूस निकालना एक बड़े हादसे की वजह बन गया। प्रार्थी भरत लाल कैवर्त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया कि आयोजक सुरेश केवट और रामचरण केवट द्वारा स्वराज माजदा सीजी 10 एएफ 0119 में डीजे, एम्पलीफायर और जनरेटर लगाकर मोहल्लों में घूमकर नाच-गाना किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : महिला सरपंच की बेरहमी से हत्या, नहाने के दौरान आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, गांव में शोक की लहर
10 लोग घायल
रात करीब 8:30 बजे जब जुलूस टुकेश कैवर्त के घर के पास पहुंचा, तो संकरी गली के बावजूद वाहन चालक राजा बावरे ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी घुसा दी, जिससे मकान का छज्जा गिर गया और वाहन के पीछे नाच रहे 10 लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान प्रशांत केवट की 31 मार्च को मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी वाहन चालक राजा बावरे और DJ संचालक धर्मेंद्र केंवट को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। साथ ही स्वराज माजदा, डीजे सिस्टम, एम्पलीफायर, लैपटॉप और जनरेटर सेट को जब्त कर लिया गया है।