सक्ती। CG NEWS : जिले के डभरा में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के देखरेख में करोड़ों की लागत से बन रही नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही देखने को मिल रही है। नाली निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब है कि वाहन के हल्के दबाव से ही नाली जगह-जगह धंसने लगी है।
स्थानीय नागरिकों ने पहले भी इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन न तो विभाग ने कोई कार्रवाई की और न ही ठेकेदार ने सुधार की पहल की। अब जब नाली निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, तो इसकी स्थिति जर्जर हो गई है। सड़क किनारे बनी नाली इतनी कमजोर है कि अगर वाहन का एक पहिया भी उस पर पड़ जाए तो वह भरभराकर बैठ जाती है।
गुणवत्ता की अनदेखी, ठेकेदार की मनमानी
पीडब्ल्यूडी की देखरेख में बन रही इस नाली में निर्माण मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहा है, और विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उच्च अधिकारियों की उदासीनता से ठेकेदार को खुली छूट मिल गई है, जिसके चलते यह निर्माण कार्य पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है।
सड़क की हालत भी खराब, 1 साल में उखड़ने लगी
न केवल नाली, बल्कि सड़क निर्माण की स्थिति भी खराब है। महज एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। सड़क और नाली की हालत देखकर ऐसा लगता है मानो इसे कई साल पहले बनाया गया हो।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में मीडिया द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद जिले के कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य में किस स्तर की लापरवाही हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी। निर्माणाधीन सड़क और नाली में ट्रक और भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति कैसे दी गई, यह भी देखा जाएगा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत कराई जाएगी और आगे से निर्माण के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।