बलरामपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों के दल ने खेत में मवेशी बांधने गए एक दंपती पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके पति को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के फुलवार गांव की है, जहां हाथियों के हमले के कारण ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपती खेत में अपने मवेशियों को बांधने गए थे, तभी हाथियों का एक दल वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला का एक हाथ हाथियों ने उखाड़ दिया, जिससे उसकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई। पति भी इस हमले में बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपती को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस लापरवाही के कारण यह दुखद घटना घटी।
फुलवार गांव और आसपास के इलाकों में हाथियों के आतंक से लोग भयभीत हैं। वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की जा रही है।