रायगढ़। CG NEWS : जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने के लिए रायगढ़ पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने 32 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें 11 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, 9 प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं।
क्यों किया गया यह फेरबदल?
रायगढ़ जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस तबादले के तहत संवेदनशील इलाकों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों को उनके कार्यकाल और अनुभव के आधार पर नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।
कौन-कौन हैं तबादला सूची में शामिल?
सूत्रों के अनुसार, इस तबादला सूची में ऐसे पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे। प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के लिए कई अधिकारियों को नए थानों और चौकियों में तैनात किया गया है। पुलिस विभाग के अनुसार, इस फेरबदल से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी तथा अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।