CG NEWS : कोरबा में मोरगा चौकी अंतर्गत ग्राम केदई के पास हसदेव नदी में एक युवक का शव पाया गया है। मृतक की पहचान दीपका निवासी दीपक राठौर के रुप में की गई है, जो पिछले 6 दिन से लापता था। उसकी दुपहिया वाहन और कुछ सामान पुल के उपर लावारिस हालत में पाए गए थे। नदी में कूदकर उसके द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
पिछले 6 दिनों से लापता दीपका निवासी दीपक राठौर की लाश मोरगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम केंदई स्थित हसदेव नदी में पाया गया है। मृतक की बाइक और जूता नदी के उपर पुल पर लावारिस हालत में पाया गया था। फेरी लगाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। दीपक की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपक के द्वारा नदी में कूदकर जान देने की बात कही जा रही है।
चौकी प्रभारी मंगतु राम मरकाम ने बताया कि, ग्रामीणों ने जब नदी में लाश देखी तब मौके पर जाकर मृतक की शिनाख्त की गई। परिजन मौके पर पहुंच गए और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।