जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम बोरसी खार में जुआ खेल रहे 7 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 45,020 रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, ताश के पत्ते और 6 मोटरसाइकिल जब्त किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में 31 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी में कुछ लोग रुपये-पैसों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना पामगढ़ पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी और मौके से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। जुआ और अन्य गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों पर आगे भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।