CG NEWS : बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने एमएफसी बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में सभी दुकानों को खाली कराया गया और पूरी इमारत को सील कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह संपत्ति रेलवे की है और इसे यात्रियों की सुविधा के लिए विकसित किया जाएगा।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एमएफसी बिल्डिंग पर स्वामित्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रेलवे प्रशासन और कुछ व्यक्तियों के बीच कानूनी लड़ाई जारी थी, लेकिन हाल ही में जिला न्यायालय ने रेलवे के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद रेलवे ने सभी अवैध कब्जाधारियों को सात दिन का नोटिस दिया था। मंगलवार को नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को खाली कराया। दुकानों के ताले तोड़कर सामान को सुरक्षित स्थान पर रखा गया और फिर पूरी इमारत को सील कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए थे।
बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे ने पूरी प्रक्रिया कानूनी तरीके से पूरी की है। सभी दुकानदारों को पहले ही समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि बीतने के बाद रेलवे ने अपनी संपत्ति को अपने नियंत्रण में ले लिया। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि एमएफसी बिल्डिंग को गिराकर स्टेशन परिसर में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को लाभ होगा, लेकिन प्रभावित दुकानदारों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।