महासमुंद। CG NEWS : बसना नगर पंचायत में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के सीएमओ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन नगर पंचायत द्वारा करीब चार महीने पहले शहर की सड़कों से हटाई गई गायों की उचित व्यवस्था न किए जाने और उन्हें जंगलों में छोड़ दिए जाने के आरोप को लेकर किया गया।
राष्ट्रीय बजरंग दल ने नगर पंचायत के सीएमओ पर 400 गौवंश की तस्करी का गंभीर आरोप लगाया है। संगठन का कहना है कि करीब 400 गायों को जंगल की ओर छोड़ दिया गया, जिसे बाद में गौ तस्करी के लिए ले जाया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि इस पूरी प्रक्रिया के एवज में सीएमओ को 15 से 20 लाख रुपये की रिश्वत दी गई।
विरोध प्रदर्शन के तहत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत से एसडीएम कार्यालय तक दंडवत यात्रा कर सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सीएमओ के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।