जांजगीर चांपा। CG NEWS : शिवरीनारायण में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर रविदास समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान विधि विधान से संत रविदास जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और समारोह को भव्यता प्रदान की।
मंच से अपने आशीर्वचन में राष्ट्रीय संत श्री रितेश्वर महाराज ने संत रविदास जी के जीवन और उनके समाज को दिए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने रविदास समाज को प्रेरणादायी उद्बोधन भी दिया।
रविदास समाज के धर्मगुरु भारत भूषण महाराज ने कहा कि यह जयंती समारोह राष्ट्रीय स्तर का बन चुका है और इसमें अलग-अलग पाँच राज्यों से संतों का आगमन समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने पूरे समाज को गौरवान्वित किया है और हम सभी उनके वंशज होने पर गर्व महसूस करते हैं।
इस भव्य आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, जांजगीर के विधायक व्यास कश्यप समेत रविदास समाज के अनेक गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
शिवरीनारायण नगर की समाजसेवी प्रीति रोहिदास ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वालों की सराहना की।
यह आयोजन संत रविदास जी की शिक्षाओं और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा, जिससे समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा मिली।