जांजगीर-चांपा। CG NEWS : धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में इस वर्ष हिंदू नव वर्ष को पहली बार बड़े ही भव्य और आकर्षक अंदाज में मनाया गया। आयोजन की अगुवाई युवा हिंदू हृदय सम्राट समिति सर्व हिंदू समाज शिवरीनारायण ने की।
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात थी महाराष्ट्र राज्य के नागपुर से आई नवयुग धमाल टीम, जिसमें 80 युवक-युवतियों की टोली ने पारंपरिक धमाल बजाया। यह पहली बार था जब नगर में इस प्रकार का बाजा सुनने और देखने को मिला, जिससे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
नगर को भगवा ध्वजों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा शिवरीनारायण भगवान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मध्य नगरी चौक, न्यू मार्केट, मुख्य मार्ग, वीडियो चौक, नटराज चौक, त्रिमूर्ति शबरी चौक, बॉम्बे मार्केट, थाना चौक, केरा चौक, पीडब्ल्यूडी मार्ग, रपटा मार्ग होते हुए श्री राम वन पथ गमन मार्ग पहुंची। इस शोभायात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जय श्री राम के जयकारों के साथ भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते हुए हिंदू नव वर्ष का भव्य स्वागत किया।
विशेष रूप से सुसज्जित ट्रैक्टर-रथ में भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा, नाव में श्री केवट, श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की सुंदर झांकी ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जगह-जगह आतिशबाजी की गई, जिससे नगर का माहौल और भी रोशन हो गया।
महानदी के किनारे स्थित स्वर्ग द्वार में श्री राम जी की विशाल एवं आदमकद प्रतिमा की महाआरती की गई, जहां सैकड़ों दीप प्रज्वलित किए गए। इस भव्य आयोजन के बाद सुप्रसिद्ध जसगीत गायक दिलीप षड़ंगी ने अपने सुरीले गीतों से समां बांध दिया। पूरे नगरवासियों और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने दिलीप षड़ंगी नाइट का भरपूर आनंद उठाया। इस आयोजन के लिए विशेष रूप से आकर्षक और सुंदर मंच तैयार किया गया था।
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर दिलीप षड़ंगी ने दो नव कन्याओं की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को और भी आध्यात्मिक बना दिया। इस दौरान उन्होंने शिवरीनारायण से अपने विशेष जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ पूर्व में उन्होंने ‘शबरी के राम’ पर गीत गाए थे और नगरवासियों का अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया था। उन्होंने यह भी कहा कि शिवरीनारायण में दिन-प्रतिदिन धार्मिक आयोजनों में वृद्धि हो रही है, जिससे नगर की आध्यात्मिक गरिमा और बढ़ रही है।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा हिंदू हृदय सम्राट समिति सर्व हिंदू समाज शिवरीनारायण का विशेष योगदान रहा, जिनका दिलीप षड़ंगी समेत सभी श्रद्धालुओं ने आभार प्रकट किया।