रायपुर। RAIPUR : श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ का प्रांत स्तरीय प्रांतीय पदाधिकारियों एवं समस्त जिलों की निर्वाचित/मनोनीत पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को वृंदावन हाल-सिविल लाइंस रायपुर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में पूरे प्रदेश के सभी वरिष्ठ समाजसेवी समाज की एकता, समन्वय स्थापित करते हुए समाज की प्रगति और कल्याण के विषय में चिंतन करेंगे।
इस अवसर पर रायपुर महापौर मीनल चौबे का समाज द्वारा अभिनन्दन करने हेतु उन्हें आज 1 अप्रैल को आमंत्रण पत्र दिया, जिसे महापौर ने स्वीकृति प्रदान करते हुए अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की।
गांधी सदन में नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक योगाचार्य के एल नामदेव, जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव, प्रांतीय सचिव अनिल बरोलिया, प्रांतीय महामंत्री धर्मेश नामदेव, जिला सचिव महेंद्र नामदेव पत्रकार, अविनाश नामदेव (युवा अध्यक्ष), नितिन नामदेव(चाणक्य लॉ एकेडमी), पत्रकार नितिन नामदेव, मनीष नामदेव, महेंद्र नामदेव, प्रफुल्ल नामदेव, हृदयेश वर्मा, अमितेश नामदेव, चेतन नामदेव, निखिल बरोलिया, प्रीति नामदेव, भारती वर्मा मति रश्मि नामदेव, श्रीमती डिंपल नामदेव, श्रीमती प्रीति मनीष नामदेव एवं समाज के युवा उपस्थित थे।