रायपुर: छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल और आयोगों के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के चंदू लाल साहू को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम वही संदीप शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इन नियुक्तियों पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने सभी नए अध्यक्षों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गफ्फू मेमन ने कहा कि यह नियुक्तियां राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। श्री मेमन ने कहा की राज्य सरकार द्वारा योग्य एवं कर्मठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपना एक सराहनीय कदम है, जिससे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी।उन्होंने संदीप शर्मा और चंदू लाल साहू के नेतृत्व में संबंधित विभागों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। मेमन ने आगे कहा, “ये सभी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अनुभवी और समर्पित हैं, जो छत्तीसगढ़ के विकास में नई ऊर्जा लाएंगे।”
उन्होंने सभी नव नियुक्त अध्यक्षों से अपील की कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें और राज्य के हित में कार्य करें।
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल व आयोग के नए अध्यक्षों की नियुक्ति, गरियाबंद जिले से चंदूलाल साहू और संदीप शर्मा को मिली जिम्मेदारी; गफ्फू मेमन ने दी शुभकामनाएं
