CG BREAKING : बिलासपुर के तेलीपारा स्थित आर.के. बूट हाउस गली नंबर 3 में मरीन ट्रेडर्स के फोम गोदाम में लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि उन्हें दूर से देखा जा सकता था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : महानदी पुल के पास रेत में दफन मिली नाबालिग की लाश, मचा हड़कंप
जिस गोदाम में आग लगी, वह एक सकरी गली में स्थित था और आसपास घनी आबादी बसी हुई है। ऐसे में आग के फैलने का खतरा काफी बढ़ गया था, जिससे लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने समय रहते सतर्कता दिखाई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम रिहायशी इलाकों में नहीं होने चाहिए। इन अवैध रूप से संचालित गोदामों को बंद करने की बात कही जा रही है इस घटना के बाद लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे गोदामों को आबादी से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अनहोनी न हो सके