गरियाबंद। CG BREAKING : जिले के ग्राम दातबाय में बुधवार सुबह महुआ बीनने गए तक़रीबन 70 वर्षीय भगतराम और लगभग 45 वर्षीय एक महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बुजुर्ग के हाथ और पैर में गहरे जख्म आए। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, वहीं बुजुर्ग का इलाज जारी है।
अत्यधिक खून बहने से गई महिला की जान
चिकित्सकों के अनुसार महिला को गहरी चोटें आई थीं और अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
वन विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में महुआ बीनने के लिए जंगल में अकेले न जाएं और पूरी सावधानी रखें।जंगली जानवर पानी की तलाश में अक्सर गांव के करीब आते है