बलौदाबाजार। CG NEWS : कलेक्ट्रेट आगजनी हिंसा मामले में आज जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। इस मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 अन्य पर दशहरा मैदान में उपस्थित होकर आगजनी में शामिल लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया है। अदालत में आरोपियों ने इस आरोप को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद अब अभियोजन साक्ष्य की अगली पेशी होगी।
10 जून की घटना से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ मामले को लेकर सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बलौदाबाजार में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान संयुक्त जिला कार्यालय भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित अन्य सरकारी परिसरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 13 एफआईआर दर्ज की थीं। इनमें से अपराध क्रमांक 386/2024 के तहत भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
विधायक देवेंद्र यादव ने बताया राजनीतिक प्रेरित मामला
सुनवाई के बाद अदालत से बाहर निकलकर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा, “प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, और हमारी सरकार आने पर इस केस को खत्म किया जाएगा।”
वहीं, शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक मुकुंद देशपांडे ने बताया कि अभियोग के बाद अब अगली सुनवाई में गवाही की प्रक्रिया होगी। दूसरी ओर, आरोपियों के अधिवक्ता अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि अदालत ने अभियोग पत्र जारी कर दिया है और अब आगामी सुनवाई में गवाहों की पेशी होगी।