जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोरा में एक नाबालिग लड़के ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विशाल पटेल के रूप में हुई है, जो 12वीं कक्षा का छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों का बयान
मृतक के पिता ने बताया कि विशाल बीती रात घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रहा था। दो बार बुलाने के बाद वह अंदर आया और अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वे तालाब से नहाकर लौटे तो देखा कि बेटा फांसी से लटका हुआ था। परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस की जांच जारी
नवागढ़ पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र ने हाल ही में अपनी 12वीं की परीक्षा दी थी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सकेगी। घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस आत्महत्या के पीछे संभावित कारणों को जानने के लिए परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।