जांजगीर-चांपा। CG NEWS : पंचायत सचिव संघ नवागढ़ अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर लगातार 18 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। सचिव संघ ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
पंचायत सचिव संघ ब्लॉक मुख्यालय नवागढ़ में अटल चौक के पास धरना प्रदर्शन कर रहा है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत अपने घोषणा पत्र में चुनाव जीतने के 100 दिनों के भीतर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था। लेकिन सरकार बने एक वर्ष से अधिक हो चुका है, फिर भी यह मांग पूरी नहीं हुई, जिससे सचिवों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस मुद्दे को लेकर पंचायत सचिव संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिव संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आगामी 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करेंगे।
ग्राम पंचायतों में कार्य ठप
पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायती राज व्यवस्था चरमरा गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य बंद हो गया है। नव निर्वाचित सरपंचों को कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया भी रुकी हुई है। जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन कार्य ठप हो गया है। इसके अलावा, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास निर्माण और अन्य विकास कार्य भी प्रभावित हुए हैं। सचिव संघ का कहना है कि जब तक उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
सरकार के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें
यदि सरकार जल्द ही कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में और अधिक बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांग को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है।