धमतरी। CG NEWS : मंगलवार देर शाम धमतरी के छाती गांव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में जा घुसा, ट्रॉली सड़क किनारे बने नाली में घुस गई. इस हादसे से छप्पर वाला घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घर में दो महिलाएं थी जो हादसे में बुरी तरह घायल हो गई. ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों घायलों को रक्तदान एम्बुलेंस के शिवा प्रधान और राजेंद्र चंद्राकर अस्पताल लेकर पहुंचे.
रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान ने बताया कि उन्हें छाती के पास दुर्घटना की सूचना मिली. वह तत्काल अपना एंबुलेंस लेकर मौके पर गए. घर में ट्रैक्टर जा घुसा था, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था. वही घर की दो महिलाएं भी घायल थी. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
घटना में गंभीर घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों महिलाओं का इलाज जारी है. मृतक ड्राइवर का नाम उपेंद्र साहू है. घायल महिलाओं का नाम दुर्गा साहू और उमा साहू है. जिनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को बचाने ट्रैक्टर को मोड़ दिया जिससे वह घर में जा घुसा. कुरुद पुलिस जांच में जुट गई है.