CG Teacher Suspended : बिलासपुर के उसलापुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नकल कराते पकड़ी गई महिला शिक्षिका रंजना शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा की गई है, जिसमें उनके सेवा आचरण के विरुद्ध नकल कराते पाए जाने का उल्लेख किया गया है। यह जिले के शिक्षा विभाग में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि जब जिले में छह उड़नदस्ता दल तैनात थे और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे, तो फिर यह नकल प्रकरण पहले क्यों नहीं सामने आया? क्या पूरे जिले में सच में नकल नहीं हुई, या फिर यह कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित रही?????
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए खुशखबरी; केंद्र सरकार ने 18 रुपए बढ़ाई मनरेगा मजदूरी, जानिए अब कितनी मिलेगी मजदूरी
17 मार्च को उसलापुर स्कूल में 10वीं कक्षा की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा चल रही थी, जब संभागीय शिक्षा अधिकारी जेडीआरपी आदित्य ने औचक निरीक्षण किया और शिक्षिका रंजना शर्मा को छात्रों को प्रिंटेड नकल सामग्री बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। जानकारों का कहना है कि इस घटना को केवल एक शिक्षिका तक सीमित रखना उचित नहीं है, क्योंकि मामला सामूहिक नकल का संकेत देता है और इस पर नकल प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए था। इस पूरे घटनाक्रम ने जिले में उड़नदस्तों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इन छह टीमों और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों की गश्त के बावजूद किसी अन्य परीक्षा केंद्र से नकल की शिकायत सामने नहीं आई।