बिलासपुर। CG: तोरवा थाना क्षेत्र में 19 जनवरी 2025 को हुई मोबाइल लूट की घटना में फरार आरोपी बादल कुमार भोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी दिलीप महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह मोटरसाइकिल से गुरुनानक चौक जा रहा था, तभी देवरीडीह गौरा चौरा के पास दो अज्ञात युवकों ने उसे रोककर मारपीट की और वीवो T2X 5G मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान संतोष चौहान उर्फ सेंडी और बादल भोई के रूप में हुई। इसके बाद थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर सबसे पहले संतोष चौहान को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बादल भोई के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की। संतोष चौहान के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दूसरे आरोपी बादल कुमार भोई को भी गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।