भानुप्रतापपुर। CG NEWS : नगर में घूम रही आवारा गायों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जय हिंद परिवार द्वारा विशेष पहल की गई। रविवार को जय हिंद परिवार के युवाओं ने नगर के विभिन्न मार्गों में बैठी गौ माताओं को हरी सब्जियां खिलाकर उनकी सेवा की।
यह आयोजन नगर में भटक रही गायों को पर्याप्त भोजन न मिलने की समस्या को ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल गौ माताओं को हरी सब्जियां उपलब्ध कराना था, बल्कि नगरवासियों को भी इस दिशा में जागरूक करना था, ताकि वे भी इन निराश्रित पशुओं की सेवा कर सकें।
गौ माता भोज कार्यक्रम में ललित गांधी, आकाश सोलंकी, राहुल वैष्णव, अभिषेक ठाकुर, दिनू नथानी, अभिषेक श्रीवास्तव, गौरव शर्मा, शिव गद्दम, मयंक साहू सहित कई युवा सक्रिय रूप से शामिल हुए।
जय हिंद परिवार ने इस कार्य को एक मुहिम के रूप में शुरू किया है, जिसके तहत प्रत्येक रविवार और बुधवार को गौ माताओं के लिए भोज आयोजित किया जाएगा। इस पुनीत कार्य में नगर के सभी लोग अपनी स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं।
जय हिंद परिवार की इस पहल की नगर में सराहना की जा रही है, जिससे गौ सेवा को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।