अंबिकापुर। CG NEWS : कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी इनोवा क्रिस्टा कार से भारी मात्रा में गांजा जप्त किया है। बताया जा रहा है कि कार में तकरीबन 40 से 50 किलो गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मौके से दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
गांजा तस्करी की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जांच जारी, हो सकते हैं और खुलासे
कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आशंका जताई जा रही है कि यह मामला किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है।