बिलासपुर।CG NEWS : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बेरोजगार युवाओं को मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी जावेद खान, जो खुद को खेल विभाग, मंत्रालय रायपुर का कर्मचारी बताता था, ने 10 से ज्यादा युवाओं से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ितों ने जब कई वर्षों के इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। इसके बाद युवाओं ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरकारी नौकरी का दिया झांसा
पुलिस के मुताबिक, तखतपुर क्षेत्र के निगारबंद निवासी दीपक राजपूत, जो नेहरू नगर में रहकर एमए की पढ़ाई कर रहा था, 2021-22 से जिला पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। इस दौरान फिजिकल ट्रेनिंग के समय उसकी मुलाकात जावेद खान से हुई, जिसने खुद को फुटबॉल खिलाड़ी और मंत्रालय रायपुर का कर्मचारी बताया। जावेद ने दीपक और अन्य युवाओं को भरोसा दिलाया कि वह मंत्रालय में सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। उसने यह भी दावा किया कि अब तक 15-20 लोगों को नौकरी दिला चुका है।
पैसे लेकर नौकरी लगाने का दावा
जावेद खान ने अक्टूबर 2021 में दीपक समेत अनिश राजपूत, सूरज राजपूत, प्रताप राजपूत, जगमीत सिंह खालसा, हर्षवर्धन ठाकुर, शिल्पा ठाकुर, अविनाश साहू, श्यामू कश्यप जैसे 10 से ज्यादा युवाओं को अपने झांसे में ले लिया। उसने युवाओं को अपने घर बुलाकर कहा कि यदि वे सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो उन्हें कुछ पैसे एडवांस देने होंगे। बदले में वह चेक देने का वादा करता था। उसने 50% रकम एडवांस और बाकी 50% नौकरी लगने के बाद देने की शर्त रखी।
जरूरी दस्तावेज भी लिए
दीपक राजपूत ने दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच 5 लाख रुपये कैश में जावेद को दिए। अन्य युवाओं ने भी इसी तरह लाखों रुपये दिए। जावेद ने सभी से 10वीं-12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, आधार कार्ड, फोटो और कोरे कागज पर साइन भी करवा लिए।
तीन साल बाद भी नहीं लगी नौकरी, तब हुआ ठगी का अहसास
युवाओं ने सालों तक नौकरी लगने का इंतजार किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर जावेद खान टालमटोल करने लगा और रकम लौटाने से इनकार कर दिया। जब पीड़ितों को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं, तो उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी जावेद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस ठगी में कोई और भी शामिल था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।