Bollywood News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देशभक्ति फिल्मों के पर्याय माने जाने वाले मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था।
अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई यादगार और देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की बल्कि लोगों के दिलों में देश के प्रति भावना भी जगाई।
उनके निधन की खबर से फिल्म जगत और प्रशंसकों में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सितारे और आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मनोज कुमार भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में थे जिन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि अपने निर्देशन और लेखन से भी गहरी छाप छोड़ी।