जांजगीर-चांपा। CG NEWS : थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम भटली में शराब पीने से दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक सीताराम लहरें (65) और रोहित कुमार तेंदुलकर (25) की मौत सामान्य नहीं बल्कि जहरीली शराब सेवन से हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रामगोपाल खूंटे को गिरफ्तार कर लिया है।
PM रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
घटना 6 मार्च 2025 की शाम की है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कीटनाशक जहर मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने जब गवाहों के बयान लिए, तो सामने आया कि आरोपी रामगोपाल खूंटे ने पुरानी रंजिश के चलते सुंदरलाल कुर्रे को मारने की साजिश रची थी।
जहरीली शराब से हुई मौत
घटनाक्रम के अनुसार, 6 मार्च की शाम रामगोपाल खूंटे नशे की हालत में सुंदरलाल कुर्रे के घर शराब लेकर गया था। उसने सुंदरलाल को शराब पीने के लिए दिया, लेकिन उसने शराब की शीशी खुली और गंदी बताकर पीने से इनकार कर दिया। इसी दौरान पास में बैठे सीताराम लहरें और रोहित कुमार तेंदुलकर ने शराब पी ली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जांच तेज की गई। पुलिस ने रामगोपाल खूंटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 3 अप्रैल 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।