गरियाबंद: जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां का एक युवा अब वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। गरियाबंद के अमन तिवारी, जिन्हें कला की दुनिया में ‘बाबी’ के नाम से जाना जाता है, का चयन दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में हुआ है—एक वेब सीरीज़ “सरकारी अफसर” और दूसरा छत्त्सीसगढ़ के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस एन. माही प्रोडक्शन की आगामी फिल्म के लिए। हाल ही में अमन तिवारी ने फिल्म “मोह और माया” में बतौर अभिनेता और असिस्टेंट डायरेक्टर की अहम भूमिका निभाई है, जो आने वाले महीने में बड़े थियटर में रिलीज होगा, उनका अभिनय का सफर प्राथमिक शिक्षा के बाद शुरू हुआ, जब उन्होंने गुजरात की एम.एस. यूनिवर्सिटी बड़ोदा से तीन वर्षों तक थिएटर की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और नागपुर जैसे बड़े शहरों में थिएटर मंचन कर अपनी कला को तराशा।बाबी भारंगम जैसे बड़े कार्यक्रम मे दो बार नाटक भी कर चुके है जो नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (दिल्ली) द्वारा साल में सिर्फ एक बार आयोजित किया जाता है।
बाबी कहते हैं, “सफलता एक दिन की नहीं होती और न ही एक दिन में मिलती है। जब एक आम परिवार का लड़का मेहनत और जुनून के साथ लगातार आगे बढ़ता है, तो मंज़िल जरूर मिलती है।”
उनका मानना है कि मेहनत, लगन और संकल्प के साथ अगर मन में कुछ कर दिखाने की सच्ची चाह हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। बाबी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं, जिनका समर्थन उन्हें हमेशा प्रेरणा देता रहा।
बाबी का अगला लक्ष्य अब मुंबई है, फ़िलहाल वे वेब सीरीज़ की शूटिंग के लिए बिलासपुर और रायपुर में १३ अप्रेल से शुरू होगा । गरियाबंद जैसे छोटे जिले से निकलकर डिजिटल दुनिया में कदम रखना न सिर्फ बाबी की उपलब्धि है, बल्कि जिले के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है।,अब देखना ये होगा की बाबी अगला बड़ा चेहरा बनेंगे ओटीटी की दुनिया में? जवाब मिलेगा जल्द… उनकी आने वाली वेब सीरीज़ ‘सरकारी अफसर’ में!