दंतेवाड़ा। BIG BREAKING: जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ आई हैं. बस्तर के पंडुम पर्व में शामिल होने दंतेवाड़ा आ रहे ग्रामीणों की खुशियों भरी यात्रा उस वक्त मातम में बदल गई, जब उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के ग्रामीण पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय जा रहे थे। तभी पिकअप पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 25 सवार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।