बिलापुर। CG: मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाराघाट में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें ट्रांसपोर्ट व्यवसायी जमुना प्रसाद साहू उर्फ भोला को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया।
घटना 3 अप्रैल 2025 की रात लगभग 10 बजे की है, जब आरोपी अजय राठौर, निवासी पोडीभाठा अकलतरा, अपने एक अन्य साथी के साथ प्रार्थी के घर पहुंचा और पितांबर लोधी से संबंधित पैसों को लेकर विवाद करने लगा।
प्रार्थी द्वारा रात का समय देखते हुए फोन लगाने से इनकार करने पर अजय राठौर और उसका साथी घर के सामने गाली-गलौज करने लगे। जब प्रार्थी व उनका बेटा नवीन साहू बाहर आए और विरोध किया, तो दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान अजय राठौर ने धारदार सर्जिकल ब्लेड से प्रार्थी के दाहिने गाल पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
बीच-बचाव में बेटा नवीन साहू और बाद में मौके पर पहुंचे भतीजा राकी साहू ने स्थिति संभालते हुए डायल 112 पर सूचना दी। घायल अवस्था में प्रार्थी को पहले सीएचसी मस्तूरी और फिर सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया। इलाज के बाद प्रार्थी ने 4 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.