रायगढ़। CG : रामनवमी के पर्व से एक दिन पहले शहर में राम भक्तों ने बाइक रैली का आयोजन किया, जिससे पूरे शहर का वातावरण राममय हो गया। यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से शुरू होकर मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए क्षेत्र में भक्तिमय माहौल का निर्माण किया। बाइक रैली में सैकड़ों युवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूरे शहर में जय श्री राम के नारे लगाते हुए निकले।
रैली का आयोजन नटवर स्कूल परिसर से हुआ, जहां से स्टेशन चौक और मंदिर चौक के युवा पुरुषों और महिलाओं ने अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जुलूस में भाग लिया। रैली में शामिल लोग बाजा गाजा के साथ राम के भव्य स्वागत की ओर इशारा कर रहे थे। इसके अलावा, शहर के जूटमिल क्षेत्र से दो दल और केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड क्षेत्र से एक दल भी बाइक रैली में शामिल हुआ। ये दल पूरे शहर का चक्कर लगाते हुए हर चौक चौराहे से गुजरे और वातावरण को भव्य और भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल और उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। यातायात पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौके पर तैनात थे, जिन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पूरी तत्परता से काम किया। बाइक रैली के दौरान कोई भी यातायात की समस्या उत्पन्न नहीं हुई, और शहर भर में शांति और सौहार्द का माहौल रहा। रामनवमी के पर्व की पूर्व संध्या पर इस बाइक रैली का आयोजन राम भक्तों के उत्साह और श्रद्धा का प्रतीक बन गया। रैली के दौरान जय श्री राम के नारे गूंजते रहे, और हर कोई राम के भव्य स्वागत में जोश और श्रद्धा से शामिल हुआ। यह रैली न केवल धार्मिक उल्लास का प्रतीक थी, बल्कि शहर की एकता और सामूहिक भावना को भी दर्शाती है।