बिलासपुर। CG ब्रेकिंग : न्यायधानी के तोरवा थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक शराबी ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा सड़क पर पलट गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बेकाबू ट्रक चालक ने अपना आपा खोते हुए एक बाइक सवार को भी ठोकर मार दी।
हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ई-रिक्शा में ड्राइवर सहित कुल तीन लोग सवार थे, जो पलटने के बाद रिक्शे के नीचे दब गए थे। घायलों की पहचान नगोई निवासी रिक्शा चालक अजय साहू, रेशमा साहू, रवि साहू और भुवनेश्वरी साहू के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेजा