बिलासपुर। CG CRIME : नवरात्रि पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चल रही पेट्रोलिंग के बीच बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत इंदु चौक के पास एक युवक द्वारा हाथ में तलवार लहराकर राहगीरों और आम नागरिकों को डराने-धमकाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रेहान खान उर्फ राज के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे की तलवार भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।