जांजगीर-चांपा। CG : शासकीय उचित मूल्य दुकान का राशन सामग्री को गबन करने वाले महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं विक्रेता को किया गिरफ्तार पुलिस सहायता केंद्र राहौद पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम भवतरा के माता महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष केसर बाई और विक्रेता लालाराम कश्यप एवं समूह के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान भवतरा से चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन की बड़ी मात्रा में कुल कीमत 1737619.33 रुपये की गबन करना पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 409, 34 भादवि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
शासकीय उचित मूल्य के दुकान का राशन सामग्री को गबन करने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला समूह के 01. केसर बाई (अध्यक्ष) 02.लालाराम कश्यप (विक्रेता) दोनों निवासी भवतरा थाना शिवरीनारायण को पकड़ा जिसको गबन करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।