गरियाबंद। CG: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में संचालित शासकीय मदिरा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने केके लिए गरियाबंद पुलिस द्वारा एक अहम कदम उठाया गया। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 05 अप्रैल 2025 को गरियाबंद पुलिस लाइन में सभी तैनात सुरक्षा गार्डों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं—जैसे आगजनी की घटनाएं, चोरी, झगड़े या किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति को रोकने—पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही 21 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को शराब न बेचने की सख्त हिदायत दी गई। मदिरा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त लाइटिंग और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के उपयोग एवं संचालन की भी विस्तार से जानकारी दी गई। आग लगने की स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया देने हेतु अग्निशमन उपकरणों के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया।