गरियाबंद। CG: जिले में फिटनेस और जनजागरूकता को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने उठाया खास कदम। 06 अप्रैल 2025 की सुबह पुलिस परेड ग्राउंड से ‘Sunday On Cycle’ के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ-साथ जनसामान्य ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और साइकिलिंग सेहत और सड़क सुरक्षा के फायदों पर अहम जानकारी दी।
रैली का मार्ग तिरंगा चौक, गांधी मैदान के पीछे, पारागांव रोड, डोंगरी गांव होते हुए नए सर्किट हाउस से लौटते हुए पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।
इस अभियान का उद्देश्य था – “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़” के नारे के साथ लोगों को सेहत और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना।
फिट रहिए – सजग रहिए – सुरक्षित रहिए!