रायगढ़। CG NEWS : जिले में बजरंग दल के गौ सेवक गौवंश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है।ताजा मामला शुक्रवार देर रात का है।कोतरा रोड मोदी पारा मे एक गाय नाली में गिर गई।जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा बजरंग दल को सूचना दी गई। सूचना पाकर बजरंग दल की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित नाली से निकाल लिया गया।
शुक्रवार देर रात कोतरा रोड स्थित मोदी पारा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गाय नाली में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बजरंग दल के गौसेवकों को सूचना दी।सूचना मिलते ही बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। संकरी नाली और अंधेरे के कारण रेस्क्यू कार्य में कठिनाई आई, लेकिन दल के सदस्यों ने हिम्मत नहीं हारी।
गाय को सकुशल निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और बजरंग दल के इस सेवा कार्य की सराहना की। दल के सदस्यों ने कहा कि गौ सेवा उनका धर्म है और वे भविष्य में भी इसी तरह तत्पर रहेंगे।