कवर्धा। CG NEWS : सोशल मीडिया आज के जमाने में वर्चुअल दोस्ती और जान पहचान बनाने का जरिया है. इस बीच कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कवर्धा से ऐसी ही एक वारदात सामने आई है. जिसमें युवक ने पहले एक नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की. फिर उसे जालसाजी में फंसाया. उसके बाद मिलने के बहाने बुलाकर उससे दुष्कर्म किया.
पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत: इस घटना के बाद नाबालिग लड़की ने पूरी वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने कवर्धा के महिला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कवर्धा महिला पुलिस स्टेशन में नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी से आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की. उसके बाद उसे मिलने के बहाने बुलाया. लड़की के मिलने आने पर उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. केस दर्ज होने के बाद हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है –कृष्ण कुमार चन्द्राकार, डीएसपी
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.